Listen to this article
अमृतसर, 9 नवंबर: शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्राथमिक स्कूल खेलों में भाग लेने के लिए अमृतसर जिला की टीमें आज संगरूर के लिए रवाना हुईं।
टीमों को जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) कंवलजीत सिंह संधू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये खेल 10 से 13 नवंबर तक वीर हीरोज़ मेमोरियल स्टेडियम, संगरूर में होंगे, जिनमें कबड्डी सर्कल, रस्साकशी और योगा की प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
संधू ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा दी। मौके पर डीएसओ बलकार सिंह, बीईईओ गुरदेव सिंह और अन्य शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।





