मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से घायल एक्टिवा सवार ने तोड़ा दम, अरोपी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ सेक्टर-19/27 की डिवाइडिंग रोड पर 31 अक्तूबर को हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति राज कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी दीपक, निवासी सोहाना (मोहाली), के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

मोटरसाइकिल की टक्कर से हुआ था हादसा
जानकारी के अनुसार, दीपक अपनी मोटरसाइकिल (नंबर PB-65K-5937) से जा रहा था, जब उसने एक्टिवा (नंबर CH-01DA-4465) पर सवार राज कुमार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पीसीआर टीम ने घायल को सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में भर्ती कराया था।

इलाज के दौरान बिगड़ी तबीयत
शुरुआत में राज कुमार के हाथ में फ्रैक्चर हुआ था और वे ठीक हो रहे थे, लेकिन 5-6 नवंबर की रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और करीब 1:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, उन्हें आंतरिक चोटें भी आई थीं।

सेक्टर-39 में एक और हादसा
इसी बीच सेक्टर-39 अनाज मंडी के पास एक कार सवार संतोष ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक जीवन लाल घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सेक्टर-16 के जीएमएसएच में भर्ती करवा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment