मोहाली में रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक मिनट में चलीं 35 गोलियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गैंगस्टर काला राणा का नाम आया सामने , बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाशों ने घर पर बरसाईं गोलियां

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात, 3 कार हुई क्षतिग्रस्त ,मामले की जांच में जुटी पुलिस

संदीप सैंडी

चंडीगढ़ 08 Nov -चंडीगढ़ मोहाली पंजाब के मोहाली जिले के फेज-7 में गुरुवार देर रात दहशत फैलाने वाली वारदात सामने आई, जब इरिगेशन विभाग के रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट मनिंदर सिंह के घर पर बाइक सवार दो हमलावरों ने एक मिनट में 35 राउंड फायरिंग कर दी। – गोलियों से घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए और घर की ग्रिलों। – में भी गोलियों के निशान पाए गए। पूरी – वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। हमलावर मौके से भागने से पहले घर के बाहर ‘काला राणा’ नाम लिखी पर्चियां – फेंककर गए। घटना के बाद इलाके में – सनसनी फैल गई और पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार ने खुद की सुरक्षा को लेकर = प्रशासन से सिक्योरिटी की मांग की है। – देर रात धमाकों से गूंज उठा मोहाली फेज-7। रिटायर्ड अधिकारी मनिंदर सिंह ने बताया कि रात करीब 12:24 बजे जोरदार आवाज सुना

Leave a Comment