आरोपी महिला की साथी हसीना व रवि की तलाश जारी
चंडीगढ़ (संदीप सैंडी)-चंडीगढ़ मौली जागरां में लंबे समय से चिट्टे की तस्करी करने वाली 30 वर्षीय रूपा को आखिरकार मौली जागरां थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है। यह महिला मूल रूप से त्रिलोक पुरी, ईस्ट दिल्ली की रहने वाली है, जो यहां मौली जागरा कॉम्प्लेक्स में अपनी साथी हसीना व उसके पति रवि के साथ रह रही थी। इस महिला से पुलिस को 42.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। रूपा के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस का केस दर्ज कर उसे शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मौली जागरां थाना एसएचओ हरिओम शर्मा की सुपरविजन में शुक्रवार को पुलिस टीम एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। जैसे ही पुलिस कलाग्राम की कच्ची पार्किंग के नजदीक पहुंची, तो पुलिस को देखकर एक महिला घबरा गई और वापस मुड़ने लगी, लेकिन पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पार्टी में तैनात एक लेडी कांस्टेबल ने उसे वहीं से पकड़ लिया। उसके हाथ में एक लैदर का बैग था, जब पुलिस ने उस बैग की तलाशी ली, तो उसमें से एक पॉलिथीन निकला, जिसमें 42.50 ग्राम चिट्टा था। जिसके चलते पुलिस इसे मौली जागरा थाने ले गई, जहां इसके खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर इसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि सूत्रों का कहना है कि यह अपनी साथी हसीना और उसके पति रवि के साथ मिलकर यह काला कारोबार कर रही थी और सूत्रों का यह भी कहना है कि जल्द उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इसके अलावा दो से तीन चिट्टे के तस्करों पर पुलिस की नजर, जिसके चलते पुलिस लगातार आसपास एरिया में छापेमारी कर रही है।





