संदीप सैंडी
चंडीगढ़ 8 Nov -चंडीगढ़ मौलीजागरां गांव में वीरवार रात को कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए। जिसको लेकर स्थानीय लोगों को दहशत और पुलिस के खिलाफ रोष है। लोगों का कहना कि रात को करीब 12 बजे गुग्गा माड़ी मोहल्ले में खड़ी 8 गाड़ियों के शीशे तोड़े गए है। जिनकी गाड़ियों के शीशे तोड़े गए उनमें से अभिमन्यू, विनोद, पासवान व अन्य का कहना कि गांव में हर बार एक दर्जन से ज्यादा लोगों इस रात को गाड़ियों के शीशे तोड़े कर उत्पात मचाते है। इसके पहले 17 अगस्त को एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे गए थे, तब गाड़ियों के अलावा घरों के शीशे और गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े गए थे। सामने आई थी। वहीं स्थानीय पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर हरजीत सिंह ने कहा कि गांव में हर दूसरे-तीसरे दिन ऐसी उस घटना कि सीसीटीवी फुटेज भी घटना होती है। जिसमें रात को लड़के हथियारों से लैस होकर आते है और इसी तरह की घटना को अंजाम देते है। उनका कहना कि पुलिस की न दिन न रात को कोई पैट्रोलिंग नहीं है। जिस कारण गांव में ऐसी घटना होती है। उनका कहना कि गांव में जगह-जगह नशा बिक रहा है। पार्षद हरजीत सिंह का कहना कि उन्होंने शुक्रवार इस बारे में एसएसपी से बात करके सारा मामला उनको बता दिया है। उनका कहना कि अगर पुलिस ने जल्द ऐसे लोगों को गिरफ्तार नहीं किया और नशे बेचने वालों पर पाबंदी नहीं लगाई तो वह गांव वासियों को साथ लेकर मौली जागरां पुलिस थाने का घेराव करेंगे।





