चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में रहने वाले डॉ. मोहित धवन को एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल कर खुद को पाकिस्तान के कराची का बताया और 17 करोड़ रुपये की मांग की। आरोपी ने पैसे न देने पर डॉक्टर की फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी।
साइबर सेल ने की त्वरित कार्रवाई
डॉ. धवन ने तुरंत साइबर सेल थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल की जांच की और तकनीकी साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में यह मामला साइबर ब्लैकमेलिंग और धमकी का पाया गया।
राजस्थान से की गई थी कॉल
जांच में खुलासा हुआ कि कॉल पाकिस्तान से नहीं, बल्कि राजस्थान के भरतपुर से की गई थी। आरोपी युवक ने अपनी आवाज बदलकर युवती की तरह बात की ताकि डॉक्टर को भ्रमित किया जा सके।
साइबर सेल ने व्हाट्सएप कंपनी को तकनीकी जानकारी के लिए पत्र लिखा है। पुलिस की तकनीकी टीम आरोपी की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी है।





