Listen to this article
पुलिस ने सेक्टर-25 स्थित शमशान घाट और रैली ग्राउंड के बीच से एक युवक को 7.78 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सेक्टर-46-डी के मकान नंबर 4555 निवासी नीरज के रूप में हुई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
सेक्टर-11 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत केस दर्ज कर शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गश्त के दौरान पकड़ा गया आरोपी
पुलिस टीम वीरवार को इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान जब टीम सेक्टर-25 के शमशान घाट और रैली ग्राउंड के बीच पहुंची, तो एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली, जिसमें उसके पास से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाकर मामला दर्ज कर लिया।





