सेबी ने हटाए 1 लाख से ज्यादा भ्रामक निवेश पोस्ट, निवेशकों को दी चेतावनीसेबी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर निवेश और फाइनेंस से जुड़े भ्रामक संदेशों की बाढ़ के बीच, बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने सख्त कदम उठाया है। “पेनी स्टॉक से करोड़पति बनने” जैसे झूठे दावों से लोगों को गुमराह करने वाले एक लाख से अधिक पोस्ट सेबी की निगरानी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाए गए हैं। यह कदम खुदरा निवेशकों को वित्तीय धोखाधड़ी और फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स से बचाने के लिए उठाया गया है।

‘सेबी वर्सेज स्कैम’ पहल की शुरुआत

सेबी ने ‘SEBI vs Scam’ नाम से नया अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य डिजिटल माध्यमों पर फैल रहे वित्तीय फर्जीवाड़े पर रोक लगाना है। सेबी के अनुसार, कई निवेशक अनरजिस्टर्ड फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर्स के जाल में फंसकर अपना पैसा गंवा रहे हैं।

चेयरमैन ने दी चेतावनी

सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने बताया कि 62% खुदरा निवेशक बिना जांचे-परखे सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स की सलाह पर निवेश करते हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों की सुरक्षा के लिए वित्तीय साक्षरता और जागरूकता बेहद जरूरी है।

नया वेरिफिकेशन टूल लॉन्च

फर्जीवाड़े से बचाव के लिए सेबी ने एक वेरिफिकेशन टूल भी शुरू किया है, जिसके जरिये निवेशक वैध यूपीआई या सेबी-मान्यता प्राप्त स्रोत से अपने निवेश की जांच कर सकते हैं। यह कदम साइबर फ्रॉड को रोकने में मददगार साबित हो रहा है।

Leave a Comment