अमृतसर पुलिस ने सुलझाया एनआरआई मर्डर केस, दो आरोपी गिरफ्तार, आतंकी संगठन केएलएफ से जुड़े तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 8 नवंबर। अमृतसर ग्रामीण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इटली में बसे मलकीत सिंह की हत्या के मामले में दो आरोपियों बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम और करण को गिरफ्तार किया है। यह हत्या राजासांसी अमृतसर में 6 दिन पहले फिरौती के लिए हुई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी बिक्रमजीत सिंह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़ा हुआ है। उसके खिलाफ पहले से ही विस्फोटक अधिनियम, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। बिक्रमजीत वही व्यक्ति है जो 2018 में राजासांसी स्थित एक धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे और तीन की मौत हो गई थी।

विदेशी हैंडलरों से संपर्क में थे

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बिक्रमजीत ने अपने विदेशी हैंडलरों के निर्देश पर पाकिस्तान से अवैध हथियारों की खेप मंगवाई, जिनका इस्तेमाल पंजाब में सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने के लिए किया जाना था। पुलिस का कहना है कि आरोपी और बढ़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। जिसके बारे में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Leave a Comment