पंजाब में एसएसएफ की गाडियों की खरीद की होगी जांच, कांग्रेस विधायक की शिकायत पर गवर्नर ने दिए आदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 8 नवंबर। पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई सड़क सुरक्षा फोर्स के लिए इस्तेमाल करने के लिए खरीदी गईं 144 टोयोटा हिल्क्स वाहनों की खरीद की जांच होगी। पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के कार्यालय से मिले पत्र के बाद पंजाब सरकार के गृह विभाग ने इसकी जांच पंजाब पुलिस डीजीपी को सौंप दी है। जांच करने का पत्र 31 अक्टूबर 2025 को ही जारी कर दिया गया था। पंद्रह दिन में इसकी जांच पूरी कर रिपोर्ट शिकायतकर्ता को सौंपने के साथ साथ गवर्नर कार्यालय और गृह विभाग को भी दी जानी है। यानि कि जांच की रिपोर्ट 15 नवंबर 2025 को दी जानी है। यह पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सुखपाल सिंह खैहरा ने उठाया था मुद्दा, 14.50 रुपए गबन के आरोप

पंजाब कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की तरफ से तीन माह पहले इस मुद्दे को उठाया गया था, उनका कहना है कि 2024 में सड़क सुरक्षा बल के लिए थोक में 144 टोयोटा हिलक्स वाहन खरीदते समय टोयोटा कंपनी से छूट की सुविधा का लाभ नहीं उठाया? (डीजीपी के नाम चालान की प्रति संलग्न) क्योंकि व्यक्तिगत ग्राहकों को उसी टोयोटा हिलक्स वाहन पर 10 लाख रुपए की छूट दी जाती है (बिल की प्रति नीचे संलग्न)! क्या आम आदमी पार्टी अगर सरकार ने व्यक्तिगत ग्राहकों को दी जाने वाली 10 लाख रुपए की छूट का लाभ उठाया होता तो सरकार को 144 टोयोटा हिलक्स की खरीद पर लगभग 14.50 करोड़ रुपए की बचत होती।