लुधियाना नगर निगम में शुरु हुई अवैध बिल्डिंगों की होम डिलीवरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 7 नवंबर। लुधियाना नगर निगम अपने अनोखे कार्यों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहता है। अब नगर निगम का का एक और सबसे अनोखा काम सामने आया है या यूं कह दें कि निगम अफसरों द्वारा लोगों को खास सहुलियत देनी शुरु कर दी गई है। चर्चा है कि निगम अफसरों की और से अब अवैध बिल्डिंगों की लोगों को होम डिलीवरी देनी शुरु कर दी गई है। यह कार्य नगर निगम जोन-डी ऑफिस के अफसरों द्वारा किया जा रहा है। दरअसल, निगम अफसरों द्वारा धड़ल्ले से जोन में अवैध बिल्डिंगों को निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते हालात अब यह बन चुके हैं कि अधिकारी खुद लोगों के घरों पर जाकर सलाह देते है और अवैध इमारतें बनवा रहे हैं। जिसकी एवज में इंस्पेक्टर से लेकर एसई और छुटभैया नेताओं तक को मोटी रिश्वत देने की चर्चाएं हैं। चर्चा है कि एसई रणजीत सिंह से मुलाकात किए बिना कोई भी बिल्डिंग निर्माण किया नहीं जा सकता।

नक्शा पास कराने की जगह अफसरों से की जाती है सेटिंग
चर्चा है कि जोन-डी के एरिया में अगर किसी व्यक्ति ने अवैध बिल्डिंग बनानी होती है, तो वह नक्शा पास कराने की जगह पहले निगम बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों के साथ जाकर मुलाकात करता है। जिसके बाद ब्रांच अधिकारी नक्शा पास करवाने और अवैध कार्य रोकने की जगह उसी एरिया के छुटभैया नेताओं से संपर्क करके उन्हें बिचौले की तरह इस्तेमाल करते हैं। जिसके बाद सभी द्वारा मिलकर रिश्वत की बंदरबांट की जाती है और फिर अवैध इमारत बनवाई जाती है।

घरों में जाकर की जा रही मीटिंगें
वहीं चर्चा है कि अवैध बिल्डिंग बनाने के लिए छुटभैया नेताओं को बीच डालकर अधिकारियों द्वारा सीधा बिल्डिंग मालिकों के घरों में मीटिंग की जाती है। वहां पर रिश्वत का रेट फिक्स करके पेमेंट ली जाती है। पूरी सेटिंग होने के बाद अवैध निर्माण कराया जाता है।

एसई से मिले बिना नहीं होती बिल्डिंग पास
एसई संजय कंवर के बाद एसई रणजीत सिंह को चार्ज दिया गया है। वहीं चर्चा है कि अब एसई रणजीत सिंह के साथ सेटिंग किए बिना किसी भी अवैध इमारत का निर्माण नहीं किया जा सकती। जब तक एसई के संपर्क में व्यक्ति न आए, तब तक बिल्डिंग निर्माण पास नहीं हो पाता। वहीं एसई द्वारा अपने सूत्रधार छोड़ रखे हैं। जिनके जरिए लोग उनसे संपर्क करते हैं। वहीं चर्चा तो यह भी है कि अवैध कार्यों में एसई रणजीत सिंह द्वारा पूर्व एसई संजय कंवर को भी पीछे छोड़ दिया गया है।

सरकार की छवि खराब कर रहे अधिकारी
वहीं हल्का वेस्ट से विधायक बने मंत्री संजीव अरोड़ा सरकार के पावरफूल मंत्रियों में से एक है। जिसके चलते उनका पूरा रुझान चंडीगढ़ में होता है। ऐसे में पीछे से छुटभैया नेता और सरकारी अफसर मिलकर उन्हीं के हल्के में बड़ा खेल कर रहे हैं। मंत्री के चंडीगढ़ व्यस्त होने के कारण उसका फायदा उठाकर भ्रष्टाचार जमकर किया जा रहा है। जिससे लोग बेहद परेशान हो चुके हैं। इस तरह करके छुटभैया नेता और अफसर सरकार की छवि खराब करने में लगे हुए हैं।

Leave a Comment