भारत नगर में गुरु पर्व के अवसर पर कुलवंत सिंह सिद्धू और भारत भूषण आशु ने दिखाई एकता की मिसाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भारत नगर शॉपकीपर एसोसिएशन की ओर से गुरु नानक देव जी का पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा और आपसी भाईचारे के संदेश के साथ मनाया गया। गुरु जी के उपदेश—कीरत करो (ईमानदारी से काम करो), नाम जपो (ईश्वर को स्मरण करो) और वंड छको (मिल-बांटकर खाओ)—को आत्मसात करते हुए इस अवसर पर गुरु का लंगर आयोजित किया गया।

लंगर सेवा में बढ़-चढ़कर की भागीदारी

लंगर सुबह 12 बजे से शाम 5 बजे तक चलता रहा, जिसमें सभी सदस्यों ने सेवा भावना से भाग लिया। श्रद्धालुओं को पहले पूरी-छोले और बाद में कड़ाह प्रसाद वितरित किया गया।

नेताओं ने भी की सेवा में सहभागिता

इस मौके पर पूर्व विधायक भारत भूषण आशु और आम आदमी पार्टी के विधायक सरदार कुलवंत सिंह सिद्धू ने भी शॉपकीपर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मिलकर प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में पवन मित्तल, रोहन शुक्ला, दीपक बड़ियाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment