डायल-अप नेटवर्क के जमाने से लेकर आज के हाई-स्पीड फाइबर इंटरनेट तक, टेक्नोलॉजी ने लंबा सफर तय किया है। स्मार्टफोन्स ने हमारी जिंदगी को आसान बनाया है, लेकिन अब कई लोग जानबूझकर फीचर फोन यानी ‘डम्ब फोन’ की ओर लौट रहे हैं। इन फोनों की मजबूती, लंबी बैटरी लाइफ, किफायती कीमत और डिजिटल डिटॉक्स की चाह ने लोगों को फिर इनकी ओर आकर्षित किया है।
अब फीचर फोन से भी संभव डिजिटल पेमेंट
पहले जहां स्मार्टफोन ही ऑनलाइन पेमेंट का माध्यम थे, वहीं अब फीचर फोन यूजर्स के लिए भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की सुविधा उपलब्ध है। इससे बिना इंटरनेट और बिना ऐप के भी डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है।
क्या है UPI 123Pay सर्विस?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ‘UPI 123Pay’ सर्विस शुरू की है, जिससे फीचर फोन यूजर्स भी डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। यह सेवा उन लोगों के लिए है जिनका बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है। इस सुविधा के तहत यूजर 08045163666 नंबर पर कॉल करके IVR (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) सिस्टम के जरिए पैसे भेज या प्राप्त कर सकता है।
पेमेंट करने की प्रक्रिया
यूजर कॉल कर भाषा चुनने के बाद अपने बैंक अकाउंट को लिंक करता है, फिर ‘Send Money’ ऑप्शन चुनकर रिसीवर का मोबाइल नंबर या UPI ID डालता है। अमाउंट एंटर करने के बाद ट्रांजेक्शन को ऑथोराइज करने के लिए UPI PIN डालना होता है। कॉल के अंत में कन्फर्मेशन वॉयस मैसेज से पेमेंट सफल होने की जानकारी मिलती है।
साउंड-बेस्ड टेक्नोलॉजी से भी पेमेंट संभव
NPCI ने साउंड-बेस्ड टेक्नोलॉजी की सुविधा भी दी है। ‘Pay to Merchant’ विकल्प चुनकर फोन को व्यापारी के साउंड बॉक्स के पास रखने पर एक यूनिक टोन बजती है, जिसके बाद UPI PIN डालकर भुगतान किया जा सकता है।इस तरह अब बिना इंटरनेट के भी हर यूजर डिजिटल इंडिया की दिशा में कदम बढ़ा सकता है।





