लुधियाना 3 नवंबर। फ़िरोज़गांधी मार्किट में एक युवक ने दंपति को पैसे दोगुने करने और फ्लैट दिलाने का लालच देकर एक तोला सोना और पाँच हज़ार रुपए ले लिए। जिसके बाद उन्हें एक लाल कपड़े में नकली नोट बांधकर थमा दिए। जिसके बाद युवक ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। जिसके बाद दंपति ने युवक को फिरोजगांधी मार्केट में पकड़ लिया। तब युवक एटीएम से पैसे निकालने की बात कहकर वहां से भाग गया। जब दंपति ने कपड़ा खोला तो उसमे से नकली नोट मिले। युवक वहीं पर अपनी कार और लैपटॉप छोड़कर फरार हो गया। दंपति ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद मौके पर चौकी कोचर मार्केट की पुलिस पहुंची। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
चार साल पुराने दोस्त ने ही की ठगी
फूल चंद ने बताया कि युवक ऐश मोहम्मद उसके साथ नौकरी करता था। वह उसका चार साल पुराना दोस्त है। फूल चंद अनुसार वह किराए के मकान में रहता है। ऐश मोहम्मद उसके घर आया और उसने कहा कि वह उन्हें भारत नगर चौक के पास सस्ते में फ्लैट दिला देगा। जिसके बाद उसने उनसे पांच हजार रुपए ले लिए। जिसके बाद पैसे दोगुने करने का भी लालच दिया।
लाल कपड़े की पोटली बना दी, कहा अलमारी में रखो
ऐश मोहम्मद ने फूल चंद की पत्नी मंजू से गहने ले लिए। फिर एक लाल कपड़े में कोई मंत्र मारकर पोटली बनाकर दे दी। जिसके बाद कहा कि इसे अलमारी में रख दो और 3-4 दिन बाद निकालना, पैसे दोगुने हो जाएंगे। मंजू के अनुसार ऐश मोहम्मद ने उन्हें एक चाबी भी दी और कहा कि यह फ्लैट की चाबी है। जिसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया। दंपति ने सोमवार को ऐश मोहम्मद को फिरोजगांधी मार्केट में पकड़ लिया तो उसने कहा कि वह एटीएम से पैसे लाकर देता है। जिसके बाद फरार हो गया। मंजू ने जब पोटली खोली तो उसमें से नकली नोट बरामद हुए।
—





