श्री राम शरणम्, श्री राम पार्क में आयोजित साप्ताहिक सत्संग के दौरान संत अश्वनी बेदी जी महाराज ने घोषणा की कि वार्षिक राम नाम अखण्ड जप महायज्ञ सात दिसंबर से इक्कीस दिन और रात्रियों तक चलेगा। उन्होंने बताया कि यह यज्ञ सभी दुखों को दूर करने वाला और जीवन में सुख-शांति देने वाला है।

राम नाम जप: जीवन का दिव्य प्रकाश
संत अश्वनी बेदी जी ने पूज्य श्री स्वामी सत्यानंद जी महाराज की वाणी का उल्लेख करते हुए कहा कि राम नाम अखण्ड जप महायज्ञ कलियुग का दिव्य प्रकाश है, जो जीवन के अंधकार को मिटाता है। यह “राम राम राम” विजय मंत्र हर स्थिति में मनुष्य का सहारा है। उन्होंने कहा, “जिस प्रकार चंदन के बिना ललाट और दान के बिना धन शोभित नहीं होता, वैसे ही राम नाम के बिना जीवन अधूरा है।”
संकटों से बचाव का कवच है राम नाम
संत जी ने कहा कि राम नाम जप से पापों का नाश होता है और यह ‘राम रक्षा कवच’ बनकर साधक को सभी संकटों से बचाता है। इसके लिए किसी विशेष नियम, जाति या समय की आवश्यकता नहीं—कोई भी व्यक्ति, कहीं भी इसका जाप कर सकता है।





