मैरिड कपल्स के एक्सट्रा प्रेम प्रसंग बन रहे सिरदर्द, कही मांगी जा रही 20 करोड़ एलुमनी अमाउंट तो कही 2-2 बच्चों के मां-बाप से शादी करने की जिद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कई कारोबारियों और राजनेताओं के परिवार एक्सट्रा प्रेम प्रसंग के विवादों में पिस रहे

लुधियाना 2 नवंबर। टीवी सीरियल और फिल्मों में दिखाए जाने वाले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का असर अब असली जिंदगी में भी दिखना शुरु हो गया है। प्रैक्टिकल तौर पर बात करें तो आज के समय में हर दूसरे-तीसरे घर में यह समस्या देखने को मिल रही है। जिस कारण एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की यह दिक्कत परिवारों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। बात करें लुधियाना की तो कुछ समय पहले जहां युवा राजनेताओं और कार्पोरेट घरानों की महिलाओं के साथ प्रेम प्रसंगों के किस्से सामने आए थे। वहीं अब कारोबारी घराने की महिला के साथ जुड़ा हुआ एक नया मामला सामने आया है। जिसमें कारोबारी घराने की शादीशुदा महिला के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण काफी विवाद हो चुका है। हालात यह है कि अब बात तलाक तक पहुंच चुकी है। तलाक तक तो बात पहुंची ही है, साथ में महिला द्वारा अपने कारोबारी पति से 20 करोड़ की एलुमनी अमाउंट तक की मांग की गई है। जिस कारण एक तरफ कारोबारी परिवार परेशान है तो दूसरी तरफ महिला के जिस युवक के साथ प्रेम प्रसंग थे, उक्त युवक के घर पर भी काफी परेशानी बढ़ चुकी है।

10 साल छोटे युवा के साथ है महिला की नजदीकियां

चर्चा है कि उक्त कारोबारी घराने की शादीशुदा महिला की शादी को करीब 18-19 साल हो चुके हैं। यहां तक कि उसके दो बच्चे भी है। चर्चा है कि उसकी अपने से 10 साल छोटे युवक के साथ नजदीकियां है। लेकिन दोनों की दोस्ती का महिला के घर पता चलने के बाद उसने अपने पति से तलाक तक की मांग कर दी है।

युवक द्वारा शादी का बनाया जा रहा दबाव

वहीं चर्चा है कि महिला की जिस युवक के साथ नजदीकियां है, उसकी और से अपने घर पर भी सारी बात बता दी गई है। यहां तक कि युवक द्वारा उक्त दो बच्चों की मां महिला के साथ शादी करने का परिवार पर दबाव डाला जा रहा है। लेकिन युवक के परिवार वाले इतने एडवांस भी नहीं हैं कि वे इस चीज को आसानी से मान लें। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स का सोचकर वे फैसला नहीं ले पा रहे। वहीं कई कारोबारी घरानों द्वारा अपने बच्चों को इतने प्यार देकर पाला होता है कि वे अब उन पर सख्ती भी नहीं दिखा पा रहे।

कई परिवारों द्वारा सतर्कता की जा रही इस्तेमाल

वहीं जहां पहले 233 से 25 साल के बीच लड़के-लड़की की शादी कर दी जाती थी। वहीं अब परिवारों द्वारा बच्चों की शादी 27-28 साल में की जा रही है। उनकी और से सतर्कता इस्तेमाल कर शादी के लिए पहले पूरी वेरीफिकेशन की जा रही है, ताकि बाद में उन्हें ऐसी प्रेम प्रसंगों की समस्या न झेलनी पड़े। वहीं टीवी सीरियल्स में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स को इस तरह पेश किया जाता है कि मानो उनके लिए यह गलत नहीं है। मगर इस प्रेम प्रसंगों के कारण शादी के 17-18 साल बाद तलाक होना सोसायटी के लिए बड़ा सवाल है।

पहले तलाक को माना जाता था अभिशाप

पहले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स और तलाक शब्द को ही अभिशाप माना जाता था। लेकिन आज के समय में कुछ लोगों द्वारा इसे आम समझा जाता है। वहीं ऐसी समस्याओं से दूर संस्कृति के हिसाब से चलने वाले लोग भी अब खुद को गलत समझने लगे हैं। जिसके चलते अब सही लोगों की गिनती भी कम होती जा रही है। जिस कारण प्रेम प्रसंगों की यह समस्या ऐसे हर घर में पहुंच रही है कि लोग अब डरना शुरु हो चुके हैं।

Leave a Comment