दर्दनाक हादसा : रोहतक में कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन हलवाइयों की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनीपत के रहने वाले थे तीनों मृतक, आपस में थे पड़ोसी

रोहतक, 2 नवंबर। यहां सोनीपत रोड पर बोहर व भालौठ गांव के बीच कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार तीन हलवाईयों की मौत हो गई। तीनों सोनीपत के वार्ड नंबर एक के रहने वाले थे। जो खरावड़ गांव में बाबा श्याम के भंडारे के कार्यक्रम से लौट रहे थे।

आईएमटी थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक सोनीपत शहर के वार्ड एक स्थित सुंदर सावरी गौशाला के नजदीक रहने वाले सोनू ने बताया कि उसके पिता ईश्वर सिंह (60) हलवाई का काम करते थे। साथ में पड़ोस का राहुल (28) व धर्मेंद्र (45) भी साथ मिलकर मिठाई बनाने का ठेका लेते थे। दो दिन पहले तीनों खरावड़ गांव स्थित बाबा श्याम के भंडारे में मिठाई बनाने गए थे।

भंडारा खत्म होने के बाद बाइक पर सवार होकर तीनों सोनीपत जा रहे थे। जब बोहर गांव से आगे शिव मंदिर के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में ईश्वर व धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राहुल को गंभीर हालत में पीजीआई में दाखिल कराया गया। रविवार को राहुल ने भी दम तोड़ दिया।

———

 

Leave a Comment