परिवार का पोस्टमार्टम से इंकार, रिश्तेदारों से मिले राजा वडिंग, सरकार और पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या से हिला पंजाब

चरनजीत सिंह चन्न

जगरांव 1 नवंबर। जगराओं के हरी सिंह रोड पर बीते शुक्रवार दोपहर को नजदीकी गांव गिदड़विंडी के 26 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरा इलाका स्तब्ध रह गया। इस घटना के बाद शनिवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग मृतक खिलाड़ी तेजपाल सिंह के घर गिदड़विंडी पहुंचे और परिवार के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया। राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह बेकाबू हो चुकी है और अपराध अब रोजमर्रा की बात बन गया है। उन्होंने कहा कि मानसा में दिनदहाड़े व्यापारी पर गोलियां चलाने से लेकर जालंधर में सुनार की दुकान पर हुई लूट और अब जगराओं में एसएसपी दफ्तर के पास कबड्डी खिलाड़ी की हत्या ये सारी घटनाएं दर्शाती हैं कि पंजाब किस भयावह दौर से गुजर रहा है।वडिंग ने बताया कि जब वे यहां आ रहे थे, तभी जानकारी मिली कि मोहाली में भी गोलीबारी हुई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा मान सरकार और गृह मंत्री पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं।

पुलिस चालान काटने तक सीमित

इस दौरान राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब पुलिस पर लोगों का भरोसा खत्म हो गया है। पुलिस अब सिर्फ आम लोगों को डराने या चालान काटने तक सीमित रह गई है।उन्होंने कहा कि पहले पंजाब ऐसा नहीं था, लेकिन इस सरकार के दौर में अपराध आम हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं और परिवार जो भी फैसला करेगा, कांग्रेस पार्टी उसमें पूरी तरह सहमत रहेगी और हर संभव सहयोग देगी। वडिंग ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी अधिकारी से मिलने का नहीं, बल्कि इस शोक के समय परिवार के साथ संवेदना साझा करने का था।

कैप्टन के बयान पर वडिंग की तीखी प्रतिक्रिया

पत्रकारों ने जब वडिंग से पूछा कि भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में कहा है कि हम पंजाब से नशा और गैंगस्टरवाद खत्म करेंगे, तो इस पर वडिंग ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जो मर चुके हैं, उन्हें छोड़ दो। उनके इस बयान ने राजनीतिक माहौल में नई बहस को जन्म दे दिया है।

सोशल मीडिया पोस्ट पर डीएसपी ढींडसा का स्पष्टीकरण

गिदड़विंडी हत्याकांड में वायरल पोस्ट फेक आईडी से साझा, पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। गांव गिदड़विंडी के कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की हत्या के मामले ने नया मोड़ उस समय लिया जब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें किसी ने खुद को जस्सू कूम बताते हुए हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया। पोस्ट में लिखा गया था कि हत्या व्यक्तिगत रंजिश के चलते करवाई गई। इस पोस्ट पर जगराओं के डीएसपी जसविंदर सिंह ढींडसा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया कि यह पोस्ट फेक आईडी से वायरल की गई है। ढींडसा ने खुलासा किया कि दोनों नाम से आईडी महज कुछ घंटे पहले तैयार की गई थीं और उन पर केवल एक ही फॉलोअर था।

Leave a Comment