Listen to this article
एनजीओ की मदद से लाश नहर से निकाली, किसने की यह हैवानियत, पता लगाने को पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
पानीपत, 1 नवंबर। यहां शहर के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के शिवपुरी हनुमान मंदिर के पास नहर में एक नवजात बच्ची की लाश तैरती दिखी। आसपास के लोगों ने लाश को देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब एक बजे लाश देखी गई। सूचना मिलते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जनसेवा दल की टीम की मदद से नवजात बच्ची की लाश को नहर से बाहर निकलवाया। साथ ही लाश को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को जन्म के तुरंत बाद ही नहर में फेंका गया होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि आरोपी का कोई सुराग लगाया जा सके।
———





