पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर होगा गोल्डन टेंपल का ऐतिहासिक डाकघर

Dr Manmohan Singh (Former Prime Minister of India) delivering speech at a Press Conference in Ahmedabad Gujarat India on 7th November 2017 . (Photo by Kalpit Bhachech/Dipam Bhachech/Getty Images)

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने केंद्र सरकार से मांग की है कि गोल्डन टेंपल परिसर में स्थित पुराने डाकघर का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाए। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर और मुख्य डाक अधीक्षक, चंडीगढ़ डिवीजन को पत्र भेजा है।

70 साल पुराना ऐतिहासिक डाकघर

सांसद औजला के अनुसार, यह डाकघर लगभग 70 से 80 साल पुराना है और लंबे समय से श्रद्धालुओं, पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों की सेवा में समर्पित है। यह लंगर हॉल के पास, गुरु राम दास सराय के सामने स्थित है। वर्तमान में इसका किराया शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को जाता है।

डॉ. मनमोहन सिंह को समर्पण का प्रतीक

औजला ने पत्र में लिखा कि यह डाकघर गोल्डन टेंपल की पवित्र परिधि में स्थित एक ऐतिहासिक संस्था है, जो भारत पोस्ट की सेवा भावना का प्रतीक है। डॉ. मनमोहन सिंह की ईमानदारी, विनम्रता और सेवा भावना उन्हें इस सम्मान के योग्य बनाती है।

भारत पोस्ट की विरासत को सहेजने की दिशा में कदम

औजला ने कहा कि यह कदम न केवल एक महान नेता और अर्थशास्त्री को सम्मान देने वाला होगा, बल्कि भारत पोस्ट की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित करेगा।