पंजाब में बड़ा हादसा, दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां (ईवी) बीड़ रोड पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरीं। हादसे के बाद दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हालत में मिले, लेकिन घटनास्थल पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही थाना केनाल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना केनाल के एसएचओ हरजीवन सिंह ने बताया कि हादसा गुरुवार देर रात का है। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां कोई घायल या चालक नहीं मिला। दोनों कारें कुछ दूरी पर पलटी हुई पाई गईं।

संभावना ओवरस्पीड की

प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि हादसा ओवरस्पीडिंग के कारण हुआ। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि दोनों वाहनों में कितने लोग सवार थे और वे कहां गए या किस अस्पताल में भर्ती हैं।

Leave a Comment