मंडी गोबिंदगढ़ से लेकर लुधियाना तक कई कंपनियों और कारोबारियों पर टैक्स विभाग का शिकंजा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

प्रॉपर्टी कारोबारी पर आईटी विभाग, मंडी में सीजीएसटी और फर्नेंस फर्मों पर स्टेट जीएसटी की दबिश

लुधियाना 30 अक्टूबर। वीरवार को मंडी गोबिंदगढ़ से लेकर लुधियाना तक नामी कंपनियों और बड़े कारोबारियों पर टैक्स विभाग ने शिकंजा कसा। कंपनियों और कारोबारियों पर यह कार्रवाई सुबह से लेकर रात तक जारी रही। चर्चा है कि इन पर करोड़ों रुपए का हेरफेर करने के आरोप है। जिसके चलते टीमें लगातार जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग की और से लुधियाना के प्रॉपर्टी कारोबारी व हुंडी पर्चा, मंडी गोबिंदगढ़ में सीजीएसटी विभाग ने माधव केआरजी ग्रुप और मंडी में ही स्टेट जीएसटी के मोबाइल विंग द्वारा कई फर्नेंस फर्मों पर यह रेड की है। इन सभी पर टैक्स और करोड़ों रुपए के लेनदेन में हेरफेर करने के आरोप लगे हैं। हालांकि अभी टीमों द्वारा आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इस रेड के बाद सुबह से लेकर रात तक मंडी गोबिंदगढ़ से लेकर लुधियाना तक के कारोबारियों में हलचल का माहौल रहा।

कारोबारी चेतन जैन के ऑफिस परिसर में हुई रेड
जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग की और से प्रॉपर्टी कारोबारी और हुंडी पर्चा का कारोबार करने वाले चेतन जैन के पुरानी कचहरी स्थित डीआईजी ऑफिस के पास ऑफिस परिसर में रेड की गई। इस दौरान ऑफिस में पुराना रिकॉर्ड और दस्तावेज खंगाले गए। हालांकि चर्चा है कि चेतन जैन की और से हुंडी पर्चा के कारोबार के तहत कई होजरी कारोबारियों को ब्याज पर पैसे दिए जाते थे। जिसके चलते उक्त कारोबारी भी अब विभाग की रडार पर है।

पहले भी हो चुकी कारोबारी पर रेड
प्रॉपर्टी कारोबारी चेतन जैन पर पहले भी आईटी विभाग की और से दो सितंबर को रेड की गई थी। इस दौरान भारी मात्रा में विभाग को दस्तावेज बरामद हुए थे। कहा जा रहा है कि बरामद हुए उन दस्तावेजों की जांच के बाद ही टीम द्वारा आगे की इन्वेस्टिगेशन के लिए दोबारा से रेड की गई है।

मंडी गोबिंदगढ़ में पंजाब के सबसे बड़े टीएमटी ग्रुप पर रेड
लुधियाना 30 अक्टूबर। वीरवार को सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीम द्वारा मंडी गोबिंदगढ़ में माधव केआरजी ग्रुप पर रेड की गई। माधव ग्रुप पंजाब का सबसे बड़ा टीएमटी सरिए का ग्रुप है। जिसकी और से ज्योति टीएमसी सरिया तैयार किया जाता है। चर्चा है कि माधव ग्रुप की और से करोड़ों रुपए का जीएसटी चोरी किया जा रहा था। इसी आशंका के तहत यह रेड की गई है।

पूरा दिन स्टील कारोबारियों में मचा रहा हड़कंप
चर्चा है कि माधव ग्रुप पर हुई इस रेड के बाद स्टील कारोबारियों में पूरा दिन हड़कंप मचा रहा। सभी द्वारा एक दूसरे को कॉल करके रेड की जानकारी हासिल की जाती रही। हालांकि अभी तक रेड संबंधी अधिकारियों द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है। चर्चा है कि माधव ग्रुप द्वारा पिछले कुछ समय में काफी तेजी से ग्रोथ की गई है।

एक दर्जन के करीब फर्नेस फर्मों पर भी रेड
वहीं स्टेट जीएसटी के मोबाइल विंग की और से मंडी गोबिंदगढ़ की करीब एक दर्जन फर्नेस फर्मों पर रेड की गई। इस दौरान फर्मों के दस्तावेज व पुराना रिकॉर्ड खंगाला गया। इन फर्मों पर जीएसटी चोरी करने की आशंका के चलते यह रेड की गई है।

Leave a Comment