पंजाब में एससी/एसटी एक्ट मामलों की निगरानी के लिए नई व्यवस्था लागू होगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन सरदार जसवीर सिंह गढ़ी ने बुधवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव से मुलाकात की। इस बैठक में अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम से संबंधित मामलों के प्रभावी निपटारे और न्याय सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

सरदार जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि बैठक में राज्य के प्रत्येक जिले में एससी/एसटी एक्ट से जुड़े मामलों की देखरेख के लिए एसपी स्तर के अधिकारी को नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया। उनका कहना था कि इससे ऐसे मामलों की जांच तेज़ी से हो सकेगी और पीड़ितों को समय पर न्याय मिलेगा। इसके साथ ही, राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ अधिकारी डीजीपी स्तर का नोडल अधिकारी के रूप में तैनात करने का सुझाव भी दिया गया, जो पूरे पंजाब में इन मामलों की निगरानी करेगा।

गढ़ी ने कहा कि इस कदम से अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों में न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ेगा । उन्होंने बताया कि आयोग लगातार राज्य में एससी/एसटी एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रयासरत है और इस दिशा में प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा रखता है।

डीजीपी गौरव यादव ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग जल्द ही इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी करेगा, ताकि पूरे राज्य में ऐसी व्यवस्थाएं लागू की जा सकें।

Leave a Comment