ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही दिलजीत दोसांझ पर हुए आपत्तिजनक कमेंट्स सिंगर ने रखी अपनी बात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ हाल ही में अपने ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान नस्लभेद (Racism) का सामना करना पड़ा। जैसे ही वे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन पर अपमानजनक टिप्पणियां कीं। कई यूजर्स ने लिखा—“नया ऊबर ड्राइवर आ गया है” या “7-11 पर नया काम करने वाला आ गया।” इन नस्लभेदी कमेंट्स पर अब दिलजीत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वीडियो में सुनाया पूरा वाकया

दिलजीत ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऑस्ट्रेलिया टूर का एक बिहाइंड द सीन वीडियो साझा किया है। इसमें उन्होंने बताया, “जब हम फ्लाइट से लैंड हुए, तो डेली मेल वालों ने खबर चलाई कि भारत (पंजाब) से दिलजीत दोसांझ पहुंचे हैं। मुझे किसी ने वो पोस्ट भेजी, तो देखा कि नीचे बहुत से रेसिस्ट कमेंट्स थे—‘ऊबर ड्राइवर आ गया,’ ‘7-11 वाला आ गया।’ ये सब देखकर मुझे अब गुस्सा नहीं आता।”

आगे दिलजीत ने कहा, “मैंने देखा कि कुछ लोग उन कमेंट्स का जवाब भी दे रहे थे। यहां आकर लोगों ने अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। मेरा मानना है कि यह धरती सबकी है, किसी की अपनी नहीं। सीमाएं इंसानों ने खुद बनाई हैं। जिसने यहां मेहनत से जगह बनाई है, उसका सम्मान होना चाहिए।”

दिलजीत ने कहा, “लोग कहते हैं, ‘ऊबर वाला आ गया,’ ‘ट्रक ड्राइवर आ गया।’ लेकिन अगर ऊबर वक्त पर मिल जाए तो वही राहत होती है। और अगर ट्रक ड्राइवर न हों तो घर तक रोटी भी नहीं पहुंचेगी।”

“सबको प्यार और सत्कार”

वीडियो के अंत में उन्होंने कहा, “मुझे किसी से गुस्सा नहीं है। जो भी बुरा बोले, जो नस्लभेदी हो, उसे भी मैं प्यार और सत्कार ही देना चाहता हूं। जब ‘इक ओंकार’ है, तो वही सब ठीक करेगा।”

वर्तमान में दिलजीत दोसांझ ऑरा टूर पर हैं। उन्होंने 26 अक्टूबर को सिडनी के कोमबैंक स्टेडियम और थिएटर एरेना नॉउ में परफॉर्म किया। उनका अगला शो 1 नवंबर को ब्रिसबन के आमी पार्क स्टेडियम में होगा।

Leave a Comment