कनाडा में एक बार फिर गोलीबारी की घटना ने पंजाबी समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। यह फायरिंग पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर पर की गई, जिसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है। गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि इस वारदात का कारण पंजाबी सिंगर सरदार खेहरा से जुड़ा विवाद है।
सरदार खेहरा से दूरी रखने की चेतावनी
गोल्डी ढिल्लों ने खुले तौर पर चेतावनी दी है कि जो भी कलाकार या व्यक्ति भविष्य में सरदार खेहरा के साथ किसी भी प्रकार का संबंध या सहयोग रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा। ढिल्लों ने कहा कि उनकी गैंग सरदार खेहरा को “भारी नुकसान” पहुंचाती रहेगी। इस धमकी के बाद कनाडा और पंजाब दोनों जगहों पर पंजाबी सिंगर्स में भय का माहौल बन गया है।
गोल्डी ढिल्लों का नेटवर्क जर्मनी से सक्रिय
जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कमान अब गोल्डी ढिल्लों के हाथों में है। गोल्डी का असली नाम गुरप्रीत सिंह है और वह फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) का रहने वाला है। बताया जाता है कि वह इस समय जर्मनी में रहकर गैंग को संचालित कर रहा है। वह सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार पंजाबी कलाकारों को धमकियां देता रहता है और खुद को बिश्नोई गैंग का अहम सदस्य बताता है।
कलाकारों में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद कनाडा में बसे पंजाबी कलाकारों में दहशत फैल गई है। स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चन्नी नट्टन के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।





