पंजाबी सिंगर बोले- मेरे ऊपर फायरिंग नहीं हुई, किसी से दुश्मनी नहीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 23 अक्टूबर। पंजाब के मशहूर सिंगर तेजी काहलों पर कनाडा में हुई फायरिंग की खबर और उसकी जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा गैंग के दावों को खुद सिंगर तेजी काहलों ने खारिज कर दिया है। काहलों ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल खुद को सुरक्षित व ठीक बताया है। बता दें कि बुधवार को महेंद्र सारण देलाना नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से की गई कथित पोस्ट शेयर कर दावा किया था कि सिंगर के पेट पर गोली लगी है। गैंगस्टरों की तरफ से पोस्ट में कहा गया था- फायरिंग इसलिए करवाई गई, क्योंकि काहलों ने गोदारा के विरोधी गैंग को पैसे और अन्य तरीकों से सहयोग दिया था। साथ ही उनके लिए रेकी भी करता था। अगर ये नहीं रुका तो अगली बार इसे मार देंगे।

सिंगर ने पोस्ट में क्या लिखा

मैं अपने फैंस को यह बताना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित और ठीक हूं। सोशल मीडिया और कुछ न्यूज चैनलों पर मेरे बारे में गलत खबरें फैलाई जा रही हैं कि मुझ पर गोलियां चलाई गई हैं। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं है। मैं सभी मीडिया चैनलों से अपील करता हूं कि किसी भी खबर को प्रसारित करने से पहले उसकी पूरी तरह जांच और पुष्टि करें। इस झूठी खबर ने मेरे और मेरे परिवार पर गहरा मानसिक असर डाला है और मैं इस मामले में इन चैनलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।

Leave a Comment