चंडीगढ़ 23 अक्टूबर। पंजाब पुलिस के सस्पेंडेड डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के केस में आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप ने सीएम भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली राज्य सरकार को घेरा है। सीबीआई ने भुल्लर को रिश्वत लेते अरेस्ट करके उनके घर से साढ़े 7 करोड़ का कैश, ढाई किलो सोना बरामद किया है। इसी मुद्दे पर एक पॉडकास्ट में आप विधायक कुंवर विजय प्रताप ने यहां तक कह दिया कि जिस तरह की सरकार होती है, उसी तरह के अफसर लगते हैं। आज पंजाब के हर विभाग में दलाल और भ्रष्ट अफसरों के ग्रुप हैं। अगर कोई नया अधिकारी किसी विभाग में आता है, तो सबसे पहले उसकी आवभगत उन्हीं दलालों द्वारा होती है। हरचरण सिंह भुल्लर के बारे में कुंवर विजय प्रताप ने कहा- वह मेरे अधीन मोहाली, लुधियाना समेत कई जगह रहे। उनके घर से जितने पैसे मिले, उससे कई गुना रकम सीनियर अफसरों और नेताओं के पास गई होगी। भ्रष्ट अफसरों के पास नेताओं का और नेताओं के पास भ्रष्ट अफसरों का पैसा पड़ा रहता है। बता दें कि कुंवर विजय प्रताप के बागी तेवरों की वजह से आम आदमी पार्टी उन्हें पहले ही सस्पेंड कर चुकी है।
युद्ध नशियां विरुद्ध सबसे बड़ा स्कैम
कुंवर विजय प्रताप ने पंजाब सरकार के युद्ध नशियां विरुद्ध मुहिम को सबसे बड़ा स्कैम बताया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी का कहना है कि विधायक पुलिस को जानकारी देते हैं और पुलिस अधिकारी लोगों को पैसों के लिए परेशान कर रहे हैं। उन्होंने नत्थू नंगल एरिया के एक केस का जिक्र करते हुए बताया- एक व्यक्ति, जो फौज को दूध देने जाता था, उसे नशे के केस में इसलिए फंसाया जा रहा था कि उसकी 2.3 एकड़ जगह पर हमारी ही पार्टी के नेता की नजर थी। उसे मैंने रुकवाया। कुंवर विजय प्रताप ने दावा किया है कि 7/51 की धारा का इस्तेमाल कर लोगों से वसूली पुलिस वाले कर रहे हैं।
—