लुधियाना 22 अक्टूबर। दीवाली से पहले फेस्टिवल सीजन के बीच सोने और चांदी के दाम आसमान को छूह रहे थे। लेकिन दीवाली निकलते ही एक दिन बाद ही सोने और चांदी के दाम एकदम से कम हो गए हैं। बुधवार को सोने के दाम 5667 रुपए प्रति 10 ग्राम पर घटे, वहीं चांदी के दाम 25559 रुपए प्रति किलो के हिसाब से कम हुए हैं। बता दें कि दीवाली से पहले सोना 1.29.574 रुपए प्रति 10 ग्राम था, वहीं अब सोने की कीमत 5667 रुपए घटकर 1.23.907 हो गई है। जबकि पहले चांदी 1.78.060 रुपए प्रति किलो थी और अब 25559 रुपए सस्ती होकर 1.52.501 रुपए हो गई है। चर्चा है कि अब यह सोने चांदी के दाम करेक्शन मोड में है। इसी के चलते यह दाम गिरे हैं।
मार्केट रेट 1.60 लाख, खरीददारी रेट 2 लाख था
हालांकि इससे पहले जहां चांदी का मार्केट रेट 1.60 लाख रुपए प्रति किलो था। लेकिन जब ग्राहक खरीदने जाता है तो उसे 2 लाख रुपए प्रति किलो चांदी मिलती है। चर्चा है कि पहले चांदी पर प्रीमियम रेट लगाया जा रहा था। दरअसल इसका अहम कारण था कि चांदी इंपोर्ट में ही ज्यादा कीमत पर आ रही है। दरअसल, इंपोर्ट के दौरान जहां चांदी का रेट 62 डॉलर है, वहीं वे 70 डॉलर में मिल रही है। जिस कारण इसका सबसे ज्यादा नुकसान ग्राहकों को झेलना पड़ रहा है। कहने को तो यह प्रीमियम रेट है, लेकिन असलियत में यह कालाबाजारी हो रही थी।
करेक्शन मोड चल रहा
ज्वैलरी कारोबारी मनोज ढांडा ने कहा कि सोने-चांदी पर लॉन्ग टर्म पर इन्वेस्ट करना चाहिए। अभी करेक्शन मोड चल रहा है, इसी के चलते सोने-चांदी के दाम कम हुए है।
—