एक दिया शिक्षा के नाम कार्यक्रम का सफल आयोजन किया
राजेश कुमार/रेशम सिंह बाछल
अम्बाला सिटी, 19 अक्टूबर। यहां समाजसेवी संस्था इद्रीश फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक दिया शिक्षा के नाम प्रदर्शनी ‘सह-विक्रय कार्यक्रम’ ने इस बार दिवाली को एक नई रोशनी दी।
स्मार्ट बाज़ार अम्बाला में हुए इस आयोजन में मिट्टी से बने रंग-बिरंगे दीयों ने सबका मन मोह लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहन देना और उनके लिए शैक्षणिक सहायता जुटाना था। फाउंडेशन से जुड़े नन्हे कलाकारों द्वारा प्रेम और मेहनत से बनाए हस्तनिर्मित दीयों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर बच्चों की कला की सराहना की और दीयों की खरीदारी कर इस नेक पहल में योगदान दिया। कार्यक्रम में टीम से नीलिमा, करिश्मा, मंप्रित और नेहा सहित खुशबू, वंशिता, अभिषेक, मुकुल, पूजा गुप्ता, पूर्णिमा और अन्य बच्चे सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
———–