UP PCS प्रारंभिक परीक्षा की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी हो गई है। उम्मीदवार अब नीचे दी डायरेक्ट लिंक से फटाफट उत्तर कुंजी डाउनलोड कर अपने अंक चेक कर सकते हैं।
यह उत्तर कुंजी 12 अक्तूबर 2025 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तरों को शामिल करती है। उम्मीदवार अब अनंतिम उत्तर कुंजी (provisional answer key) डाउनलोड कर अपने संभावित अंक (expected marks) की गणना कर सकते हैं।
इसके साथ ही, यदि किसी प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि प्रतीत होती है, तो वे आयोग को आपत्ति (objection) भी दर्ज करा सकते हैं, इससे पहले कि अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाए।
UP PCS ने संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा-2025 के प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र और उत्तर अपनी वेबसाइट पर 24 अक्तूबर 2025 तक के लिए उपलब्ध करा दिए हैं। सभी प्रश्नों के सही उत्तर हाइलाइट और अंडरलाइन किए गए हैं। उम्मीदवार अब इन प्रश्न-पुस्तिकाओं के आधार पर अपने उत्तर की जांच कर सकते हैं।
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
यदि किसी प्रश्न या उत्तर में कोई गलती लगे, तो उम्मीदवार आयोग को आपत्ति (objection) भेज सकते हैं। आपत्ति भेजते समय निम्न बातों का ध्यान रखें:
आपत्ति उसी प्रश्न-पुस्तिका के बारकोड नंबर (2471441 या 4471529) के आधार पर दर्ज करनी होगी।
आपत्ति में पूरा प्रश्न, सही विकल्प (a, b, c, d) और संबंधित साक्ष्य देना अनिवार्य है।
सामान्य अध्ययन प्रथम और द्वितीय के लिए अलग-अलग आपत्ति फॉर्म भरें, लेकिन दोनों फॉर्म एक ही लिफाफे में भेज सकते हैं।
आपत्ति भेजने की अंतिम तिथि
आपत्ति भेजने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे है। यह लिफाफा आयोग के पते पर डाक या काउंटर के माध्यम से जमा किया जा सकता है:
परीक्षा नियंत्रक, अतिगोपन-5 अनुभाग,
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज-211018
ध्यान दें कि बिना साक्ष्य, गलत बारकोड नंबर वाले आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों को स्वीकृति नहीं दी जाएगी।
कैसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
अब होमपेज पर “उत्तर कुंजी” या “Answer Key” टैब खोजें।
उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा हो UPPSC उत्तर कुंजी 2025
अब आप अपनी परीक्षा के अनुसार उत्तर कुंजी डाउनलोड या देख सकते हैं।