IND W vs ENG W: सेमीफाइनल उम्मीदों के लिए भारत को जीत जरूरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 20वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच होगा। मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं। टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने 4 मैच में 3 जीत हासिल की है। टीम का एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे स्थान पर हैं।

 

सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखनी हैं तो मेजबान भारत को आज का मैच जीतना ही होगा। टीम लगातार 2 मुकाबले हार चुकी है। वहीं इंग्लैंड आज का मैच जीतकर लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

हेड टु हेड में लगभग बराबरी का सामना

वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों ने आपस में 79 मैच खेले। इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा। टीम ने 41 मैच जीते। वहीं भारत को 36 मैच में जीत मिली। 2 मैच बेनतीजा रहे। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 12 मैच खेले गए। भारत को मात्र 4 में जीत मिली। जबकि इंग्लैंड ने 8 मुकाबले अपने नाम किए। वर्ल्ड कप में आखिरी बार 2022 में इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार कोई वनडे खेलेंगी।

इस वर्ल्ड कप में प्रतिका थर्ड हाईएस्ट स्कोरर

भारतीय ओपनर प्रतिका रावल इस टूर्नामेंट की तीसरी टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 180 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 72.58 का रहा, वे एक फिफ्टी लगा चुकी हैं। लेफ्ट हैंड बैटर स्मृति मंधना भी शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 4 मैच में एक हाफ सेंचुरी के साथ 134 रन बनाए हैं। लोअर ऑर्डर में ऋचा घोष ने हर मैच में स्कोर किए हैं। वे 163 रन बना चुकी हैं। 94 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा।

 

भारतीय टीम पिछले 2 मैच हार के आ रही है। टीम का मिडिल ऑर्डर और बॉलिंग डिपार्टमेंट कमजोर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 330 रन बनाने के बाद भी भारतीय टीम हार गई। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 9 विकेट चटकाए हैं। टीम को पेसर क्रांति गौड़ और अमनजोत कौर से उम्मीदें हैं।

नैटली सीवर ब्रंट इंग्लैंड की टॉप बैटर

इंग्लैंड की कैप्टन नैटली सीवर ब्रंट ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 4 मैच में एक सेंचुरी के साथ 153 रन बनाए हैं। उनके अलावा हीथर नाइट भी एक फिफ्टी के साथ 126 रन बना चुकी हैं। बॉलिंग में टीम की तरफ से 9 विकेट लेकर लेफ्ट आर्म स्पिनर सोफी एकलस्टन टॉप पर हैं। लिंसी स्मिथ ने भी 4 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं।

होलकर की पिच बैटर्स के लिए फायदेमंद

इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है। यहां अब तक 2 विमेंस वनडे मैच खेले गए। एक में पहले बैटिंग और एक में बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले गए पहले विमेंस वनडे में 326 रन बनाए थे।

बारिश की संभावना नहीं

इंदौर में रविवार को बारिश होने की संभावना नहीं है। होलकर स्टेडियम में मौसम साफ रहेगा। ह्युमिडिटी 56% रहेगी। हवा 10 KM/H की रफ्तार से चलेगी।

पॉसिबल प्लेइंग-सी

भारत- प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

इंग्लैंड- एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट सीवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एमा लम्ब, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एकलस्टन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।

Leave a Comment