पंजाब में मंत्री संजीव अरोड़ा भी पहले रहे रास सांसद, दोनों नामचीन उद्यमी टीम-वर्क करेंगे तो मिलेगा फायदा
लुधियाना, 17 अक्टूबर। पंजाब में राज्यसभा उप चुनाव जीतकर सांसद बने राजिंदर गुप्ता प्रेक्टिकली लंबे सियासी कैरियर में पहली बार सीधे उच्च सदन में पहुंचे हैं। ऐसे में सियासी-जानकार मान रहे हैं कि उनके लिए सियासी-डगर आसान नहीं होगी।
यहां काबिलेजिक्र है कि देश-दुनिया में बतौर नामचीन उद्यमी खास पहचान बनाने वाले गुप्ता के पास सिर्फ ढाई साल का कार्यकाल है। ऐसे में उद्यमियों से लेकर समाज के बाकी वर्गों को भी उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। यह भी गौरतलब है कि राज्यसभा सीट से इस्तीफा देकर नामचीन उद्यमी संजीव अरोड़ा ने लुधियाना वैस्ट विधानसभा सीट से उप चुनाव लड़ा था। उनका कार्यकाल करीब डेढ़ साल ही बचा है।
दोनों का अनुभव और तालमेल आएगा काम :
जानकारों की मानें तो सांसद गुप्ता को खासकर टैक्सटाइल इंडस्ट्री का बड़ा लंबा तजुर्बा है। भूतपूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे उद्योग-जगत के बारे में फीड-बैक लेते रहे हैं। जबकि राज्यसभा सांसद रहते अरोड़ा ने राज्य और केंद्र से जुड़ी कई प्रमुख समस्याएं हल कराईं। साथ ही उद्यमियों के अलावा समाज के अन्य वर्गों के मुद्दे भी लगातार उठाए। लिहाजा वह एक बड़ी लकीर खींच गए। लिहाजा उद्यमियों और अन्य वर्गों को बड़ी उम्मीदें जगी हैं। राज्य में आप की सत्ता में बैठे अरोड़ा के बाद अब गुप्ता देश के सर्वोच्च सदन में पहुंच गए हैं। इन सियासी-हालात में जानकार मान रहे हैं कि गुप्ता और अरोड़ा के पुराने दोस्ताना रिश्ते हैं। जिन्हें कायम रखते हुए बेहतर तालमेल से वे जनहित में प्रमुख मुद्दे हल करा सकते हैं। अमूमन सियासत में माना जाता है कि साथ राजनीति करते हुए दोस्ती में खटास आ ही जाती है। हालांकि अरोड़ा की तरह ही गुप्ता में मिलनसार मिजाज वाले हैं। विरोधी दलों के नेता भी उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करते हैं।
गुप्ता के सामने प्रमुख मुद्दे :
जानकारों की मानें तो सांसद राजिंदर गुप्ता के सामने लुधियाना और पंजाब के कई अहम मुद्दे हैं। मसलन, टैक्सटाइल इंडस्ट्री की प्रमुख समस्याएं हल कराने के अलावा पंजाब के लिए केंद्र से विशेष पैकेज दिलाने होंगे। इसके अलावा हलवारा एयरपोर्ट से इंटरनेशन फ्लाइट शुरु कराना, सिलाई मशीन इंडस्ट्री को फिर से बूस्टअप कराना, आरएंडी सेंटर अपग्रेड कराना प्राथमिकता पर रहेंगे।
———