अमृतसर 14 अक्टूबर। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के दोबारा से पंजाब की राजनीति में कदम रखते ही उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद़्धू भी एक्टिव हो गई है। हालांकि नवजोत कौर पहले ही कह चुकी है कि पार्टी टिकट दे या ना दे, वे चुनाव जरूरी लड़ेंगी। वे अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ने की दावेदारी भी पेश कर चुकी हैं। अब उन्होंने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के नेताओं की घेराबंदी शुरू कर दी है। हाल ही में कांग्रेस की ओर से अमृतसर ईस्ट की कमान पूर्व सांसद जसबीर डिंपा को सौंपी थी। बीते दिन डिंपा कांग्रेस अमृतसर महिला मोर्चा की डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट शिवानी शर्मा के घर मिलने पहुंच गए। शिवानी शर्मा के पति एडवोकेट संदीप शर्मा ने जसबीर डिंपा के साथ वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और कांग्रेस के सीनियर नेताओं को उसमें टैग किया। इसी पोस्ट पर डॉ. नवजोत कौर ने एक कमेंट कर निशाना साध दिया। पोस्ट वीडियो पर कमेंट डाल लिखा- अकाली दल, मजीठिया टीम। उनके इस कमेंट के बाद सियासत फिर से गरमा गई है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि महिला मोर्चा प्रधान किस पार्टी की है। तो किसी ने डॉ. नवजोत के इस कमेंट को वेरी बैड कहा है।
—