बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में 391 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, 16 अक्टूबर से आवेदन शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू होगी। और आखरी तारीख 4 नवंबर 2025 है।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। इनमें से पुरुषों के लिए 197 और महिलाओं के लिए 194 पद खाली हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
10वीं पास
कैंडिडेट ने संबंधित स्पोर्ट्स में राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो।
एज लिमिट :
न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 23 साल
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
शारीरिक योग्यता :
पुरुष : न्यूनतम लंबाई 170 सेमी
सीना बिना फुलाए न्यूनतम 80 सेमी और फुलाकर 85 सेमी होना चाहिए।
महिला : अधिकतम लंबाई 157 सेमी
सिलेक्शन प्रोसेस :
उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
उसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) होगा।
सैलरी :
21,700-69,100 रुपए प्रतिमाह
केंद्रीय सरकार द्वारा दिए जाने वाले अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
रजिस्ट्रेशन करके पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें।
मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
rectt.bsf.gov.in