इनकम टैक्स विभाग ने स्टॉक मार्केट से जुड़े ट्रेडर्ज और बुकियों पर की रेड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 13 अक्टूबर। शेयर की कीमतों में बनावटी तेजी लाने और फिर शेयर मार्केट गिराने के नाम पर इन्वेस्टर्स को गुमराह करके ठगी मारने के मामलों को लेकर सोमवार को इनकम टैक्स के डीडीआई विंग की और से देश के अलग अलग शहर में रेड की गई। यह रेड शेयर मार्केट से जुड़े शेयर ट्रेडर्ज और बुकियों पर हुई। इस दौरान टीमों द्वारा ट्रेडर्ज और बुकियों के दस्तावेज चैक किए गए। जबकि उनका पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला गया। यह रेड मुंबई, दिल्ली, गुजरात, अमृतसर और लुधियाना में हुई। वैसे तो आईटी विभाग की और से रेड सुबह 5-6 बजे की जाती है। लेकिन स्टॉक एक्सचेंज 9 बजे खुलने के चलते यह रेड तभी की गई। हालांकि इस रेड के बाद शहरभर में हलचल पैदा हो गई। पूरा दिन स्टॉक एक्सचेंज के ट्रेडर्ज व बुकी एक दूसरे को फोन करके रेड के बारे में पूछते रहे। खबर लिखे जाने तक रेड जारी थी। यह रेड लुधियाना में कई जगह पर की गई है।

लोगों में चर्चा रेहड़ी वाले न लें आए कही आईपीओ

वहीं शहर में लगातार अलग अलग कंपनियों द्वारा आईपीओ लाए जा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई कंपनी अपना आईपीओ लांच कर देती है। जिसके चलते अब शहर में चर्चा है कि जिस तरीके से यह आईपीओ आ रहे हैं, कहीं आगे जाकर ऐसा न हो कि आईसक्रीम बेचने वाला व्यक्ति भी अपना आईपीओ ले आए।

शेयर बाजार की ठगियों से लोग परेशान

वहीं शेयर बाजार में कई ट्रेडर्ज व बुकियों द्वारा बनावटी तेजी लाकर लोगों से पैसा हड़प लिया जा रहा है। जिनकी ठगियों का शिकार हुए लोग बेहद परेशान हो चुके हैं। जिसके चलते इनकम टैक्स विभाग की और से यह कार्रवाई शुरु की गई है।

Leave a Comment