प्रदीप शर्मा द्वारा गाए भजनों की मस्ती में झूमे श्रद्धालु
लुधियाना, 13 अक्टूबर। यहां चंडीगढ़ रोड पर कोहाड़ा चौक के समीप नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में साप्ताहिक श्री श्याम संकीर्तन कराया गया। जिसका आयोजन ट्रस्टी प्रदीप मित्तल, संदीप अग्रवाल, एलआर.मित्तल व अनिल मित्तल की अध्यक्षता में किया गया।
संकीर्तन में प्रदीप शर्मा फतेहाबाद वालों द्वारा श्याम बाबा का गुणगान किया गया। सर्वप्रथम आचार्य दीपक पाण्डेय, पंडित संदीप कुमार मिश्रा ,पंडित राज तिवारी एवं पंडित केशव उपाध्याय ने मंत्रोच्चारण के साथ श्याम बाबा का गुणगान किया।मुख्य यजमान ट्रस्ट के सभी सदस्यों द्वारा श्याम बाबा का पूजन कर संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। संकीर्तन में बाबा का अलौकिक श्रृंगार श्रीमति राजिंदर कौर परिवार द्वारा किया गया। प्रदीप शर्मा फतेहाबाद वालों द्वारा गाए भजनों की मस्ती में भक्तजन मस्ती में झूमने लगे और पूरा माहौल खाटूमय प्रतीत होने लगा। संकीर्तन उपरांत बाबा श्याम की आरती की गई।
इस मौके ट्रस्टी मुनीश बजारी ने कहा कि बाबा श्याम की महिमा अपरंपार है। जो भी इस मंदिर में सात रविवार सच्चे मन से हाजिरी भरता है, बाबा श्याम उसकी हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं। संकीर्तन में बाबा ने अपनी अदभुत छटा भक्तों पर बिखेरी। इस मौके पर विजय गोयल,हरीश गर्ग, अभिषेक गुप्ता, संदीप गोयल,अतुल वालिया, बीके शर्मा, नरेश अग्रवाल, सुनील गोयल,चंदेश्वर भारद्वाज, जय भगवान गोयल आदि मौजूद रहे।
———–