बाल महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे डिप्टी कमिश्नर अजय सिंह तोमर ने बच्चों को दिए कामयाबी के टिप्स
राजेश कुमार/रेशम सिंह बाछल
सिटी अम्बाला, 13 अक्टूबर। यहां डिप्टी कमिश्नर अजय सिंह तोमर ने बाल महोत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही अहम एवं महत्वपूर्ण होता है। बच्चे बचपन से ही अपनी प्रतिभा को निखारकर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
वह बोले कि बाल कल्याण परिषद् ने जो यह मंच उपलब्ध कराया है, वह बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता हैं। डीसी ने यहां पंचायत भवन के सभागार में जिला स्तरीय बाल महोत्सव के मौके पर उपस्थित बच्चों, अभिभावकों व अन्यों को सम्बोधित करते हुए यह बातें कहीं। इससे पहले डीसी का जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने स्वागत किया। डीसी ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अपना आर्शीवाद देते हुए उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित भी किया।
जिला बाल महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। जिनमें एकल नृत्य, एकल शास्त्रीय नृत्य, एकल गान, समूह नृत्य, प्रश्नोत्तरी, देशभक्ति समूह गान तथा एकांकी नाटक/नाट्य नाटक जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। डीसी ने कहा कि बच्चे गिली मिट्टी की तरह होते हैं, बचपन से ही यदि उन्हें बेहतर मंच मिल जाए तो वे अपनी प्रतिभाओं को निखारकर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। साथ ही अपने शहर, जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।
———