90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए जिम्मी शेरगिल के पिता

जिम्मी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह का निधन
जिम्मी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह का निधन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल के परिवार में गहरा शोक छा गया है। जिम्मी के पिता, सत्यजीत सिंह शेरगिल, का 11 अक्टूबर को 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। परिवार ने बताया कि उनके लिए भोग और अंतिम अरदास का कार्यक्रम 14 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारा धन पोथोहर नगर में आयोजित किया जाएगा। इस खबर के बाद से ही उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और परिवार इस दुखद समय में गहरे सदमे में है।

जिम्मी शेरगिल का परिवार लंबे समय से कला और संस्कृति से जुड़ा रहा है। उनके पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल स्वयं एक वरिष्ठ कलाकार थे और कला जगत में उनका बड़ा नाम था। परिवार का रिश्ता मशहूर चित्रकार अमृता शेरगिल से भी है, जो जिम्मी के दादाजी की कजिन थीं।

जिम्मी ने एक पुराने इंटरव्यू में अपने पिता के कड़े स्वभाव के बारे में बताया था। उन्होंने याद किया कि एक बार उन्होंने बिना बताए अपने बाल कटवा लिए और दाढ़ी-मूंछ हटा दी, जिस पर उनके पिता बहुत नाराज हुए और डेढ़ साल तक उनसे बात नहीं की। जिम्मी ने कहा था कि हम सिख परिवार से हैं, इसलिए उनके इस बचपन पर नाराज होना स्वाभाविक था।

फिल्मी करियर की बात करें तो जिम्मी शेरगिल ने 1996 में फिल्म ‘माचिस’ से शुरुआत की थी। उन्हें खास पहचान 2000 में आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ से मिली। इसके बाद उन्होंने ‘हासिल’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘दिल है तुम्हारा’, और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया। आने वाले समय में वह ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘बुलेट विजय’ और ‘मिस्टर आई’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

इस दुखद घड़ी में पूरी फिल्म इंडस्ट्री जिम्मी शेरगिल और उनके परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें इस कठिन समय में सहारा दे रही है।

Leave a Comment