पीड़िता बोली-पति ने दूसरी औरत के चक्कर में तलाक देकर छोड़ा, राशन भी खुद ले जाता है
हरियाणा, 13 अक्टूबर। यमुनानगर में शख्स ने अपनी जिंदा पत्नी का डेथ सार्टिफिकेट लिया। इस बात का पता महिला को तब चला, जब उसका राशन कार्ड से नाम कट गया। उसकी जगह दूसरी महिला का नाम दर्ज करा दिया गया।
इसकी शिकायत बुड़िया इलाका निवासी पीड़ित महिला समीना ने पुलिस को बताया कि पति ने उसे दूसरी शादी करने के लिए तलाक दिया था। इसे लेकर वह कोर्ट में चली गई। पति को डर था कि पत्नी कहीं प्रॉपर्टी में हिस्सा ना मांगने लगे, इसलिए पति ने कागजों में उसे मृत घोषित करा दिया। अब महिला ने धोखाधड़ी की शिकायत देकर पति पर कार्रवाई की मांग की। उसका कहना है कि कागज तो उसने सुधरवा लिए हैं, लेकिन उसका राशन अब भी उसका पति ही ले जाता है, क्योंकि राशन कार्ड पति के पास ही है।
बुड़िया थाने के अंतर्गत रहने वाली महिला समीना ने पुलिस को बताया है कि करीब 15 साल पहले उसकी शादी दयालगढ़ के निवासी लियाकत से हुई और उनके 3 बच्चे हुए। साल 2016 में लियाकत को दूसरी महिला पसंद आ गई। वह उससे निकाह करना चाहता था, इसलिए उसने समीना को तलाक देकर घर से निकाल दिया। मामला अदालत में विचाराधीन है। वहीं पुलिस ने समीना की शिकायत कार्रवाई करते हुए उसका नाम फैमिली आईडी में चढ़ा दिया।
———–