हरियाणा में भाजपा राज में आम लोगों को सेहत सुविधा के सैनी सरकार के दावे हवाई !
——–
परिजनों का आरोप, स्टाफ नर्स खाना खाने चली गई, सफाई कर्मचारी ने पैदा होता नवजात संभाला
हरियाणा, 13 अक्टूबर। यहां करनाल जिले के सरकारी अस्पताल में नवजात बच्चे की प्रसव के दौरान मौत होने से हंगामा मच गया। परिजनों ने स्टाफ नर्स पर आरोप लगाया कि जच्चा दर्द से तड़प रही थी, लेकिन नर्स खाना खाने चली गई। इसी इस बीच गर्भवती महिला को और लेबर पेन बढ़ा और बच्चा बाहर आने लगा। वहां मौजूद सफाई कर्मचारी ने बच्चे को संभाला।
पीड़ित परिवार के मुताबिक अगर मौके पर डॉक्टर और नर्स होते तो बच्चे की जान बच सकती थी। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में पता चला कि कुंजपुरा के परिवार ने 12 अक्तूबर शाम अपनी बहू पिंकी को लेबर पेन होने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। पिंकी की ननंद सोनिया के अनुसार उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ को बताया कि महिला को लेबर पेन है, लेकिन वहां मौजूद नर्स बार-बार यही कहती रही कि अभी दर्द और बढ़ने दो। इसी लापरवाही में काफी समय निकल गया।
जब गर्भवती को तेज दर्द हुआ तो स्टाफ उसे लेबर रूम में ले ले गया। वहां पहले से डिलीवरी चल रही थी। उस महिला की डिलीवरी के बाद नर्स ने कहा कि अब वह खाना खाकर आएगी, फिर दूसरी डिलीवरी करेगी। नवजात के पिता गुरसेवक का आरोप है कि जब बच्चा बाहर आया तो लेबर रूम में मौजूद सफाई कर्मचारी ने ही बच्चे को पकड़ा। उसने कई बार जोर-जोर से पुकारा कि मेडम अंदर आओ, लेकिन नर्स नहीं आई। बाद में बच्चे की बुआ सोनिया खुद बाहर भागी और नर्स को बुलाकर ले आई। जब तक स्टाफ पहुंचा, तब तक बच्चे की हालत बिगड़ चुकी थी। यह पिंकी का पहला बच्चा था।
पुलिस ने बताया कि नवजात की मौत हुई है और स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। मामले की जांच हो रही है। हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने अपना पक्ष नहीं रखा।
———–