फर्जी वर्क वीजा का झांसा देकर ट्रैवल एजेंट ने की धोखाधड़ी, फरार आरोपी की तलाश

ट्रैवल एजेंट
ट्रैवल एजेंट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब के जिला मोगा के गांव नत्थोके की रहने वाली महिला सुखबीर कौर ने एक ट्रैवल एजेंट पर परिवार सहित इंगलैंड भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में बाघापुराना पुलिस ने जांच के बाद कथित आरोपी कमलप्रीत सिंह उर्फ कमलजीत सिंह, निवासी बरनाला रोड भदौड़, के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मामले की जांच सहायक थानेदार लखवीर सिंह कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुखबीर कौर ने जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में बताया कि 2024 में विदेश जाने के सिलसिले में उनका संपर्क कमलप्रीत सिंह से हुआ। आरोपी ने कहा कि वह उन्हें और उनके परिवार को वर्क वीजा पर इंगलैंड भेज देगा, जिसके लिए कुल खर्च 15 लाख रुपए आएगा। इसके बाद महिला ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा किए और ट्रैवल एजेंट को 7 लाख 27 हजार 670 रुपए दे दिए।

सुखबीर कौर का आरोप है कि आरोपी ने शुरू में वादा किया था कि जल्दी ही पूरे परिवार को इंगलैंड भेज देगा, लेकिन बाद में टालमटोल करना शुरू कर दिया। जब महिला ने पंचायत के माध्यम से पैसा वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपी ने इंकार कर दिया।

जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच डी.एस.पी. बाघापुराना को सौंप दी। जांच के बाद शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। सहायक थानेदार लखवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है। साथ ही पुलिस यह पता लगाने में भी लगी है कि उसने अब तक और कितने लोगों को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की है।

Leave a Comment