चंडीगढ़ : यहां 16 अक्टूबर से सरकारी अस्पतालों में बदल जाएगा ओपीडी का समय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नए शैड्यूल मुताबिक सर्दी के चलते सुबह 9 से दोपहर बाद 3 बजे तक मरीजों का चैकअप होगा

चंडीगढ़, 13 अक्टूबर। ट्राईसिटी के सरकारी अस्पतालों में 16 अक्तूबर से ओपीडी का समय बदल जाना है। प्रशासन ने सर्दियों के मौसम को देखते हुए नया विंटर ओपीडी शैड्यूल जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक 16 अक्तूबर से लेकर 15 अप्रैल 2026 तक प्रभावी रहेगा। नए समय के अनुसार, अब मरीजों की ओपीडी सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी। यह आदेश गवर्नमेंट मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सैक्टर-16, इसके तहत आने वाली डिस्पेंसरी, सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-22, सिविल हॉस्पिटल मनीमाजरा और सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-45 में लागू होगा।

हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ईएसआई डिस्पेंसरी सेक्टर-29 और सेक्टर-23, साथ ही यूटी. सचिवालय और हाईकोर्ट डिस्पेंसरी के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Leave a Comment