जालंधर के लाडोवाली रोड के प्रीत नगर में बुधवार को सड़क पर दो पक्षों के बीच हाथापाई की घटना सामने आई। घटना गली नंबर 2 में हुई, जहाँ कार और स्कूटी के बीच रास्ता देने को लेकर मामूली बहस हुई। बताया जा रहा है कि कार सवार ने स्कूटी चालक को रास्ता देने की बात कही, जिसके बाद दोनों में तू-तू मैं-मैं बढ़ गई।
इसके बाद दोनों पक्ष सड़क पर उतर आए और हाथापाई शुरू हो गई। स्कूटी सवार के बुजुर्ग परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान कार सवार की टी-शर्ट फाड़ दी गई। नाराज कार चालक ने अपने लोग बुला लिए, जिन्होंने आते ही गाली-गलौच शुरू कर दी और दूसरे पक्ष पर झाड़ू से हमला कर दिया। इस बीच बुजुर्ग की पगड़ी भी हवा में उछलती नजर आई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि झगड़ा करने वाले दोनों पक्ष लाडोवाली रोड के निवासी हैं, लेकिन अभी तक कोई भी थाने नहीं गया है। इसलिए उनकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटनाक्रम के अनुसार, कार चालक गली से निकल रहा था और इस दौरान उसकी कार का एक हिस्सा स्कूटी को छू गया। कार चालक ने तुरंत स्कूटी मालिक से माफी मांगी, लेकिन इसी बीच स्कूटी मालिक का बेटा बहस के लिए बाहर आया और मामला हाथापाई तक पहुँच गया।
करीब 10 मिनट तक दोनों पक्षों में जमकर विवाद और मारपीट हुई। घटना के वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है और दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी जारी है।