जख्मी हैड-कांस्टेबल का संगीन इलजाम, नशे का आदी हमलावर साथी पुलिस मुलाजिम का बेटा
चंडीगढ़, 13 अक्टूबर। अब ट्राईसिटी में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है। यहां एक हैड कॉन्स्टेबल को तेजधार हथियार से हमला किया तो उनकी नाक पर गहरा जख्म हो गया। हमलावर एक लाख कैश और सोने की चेन लूटकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक हमले के बाद घायल कॉन्स्टेबल अरुण को गंभीर हालत में सेक्टर-16 अस्पताल ले जाया गया। सैक्टर-26 थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। हेड कॉन्स्टेबल के मुताबिक आरोपी और कोई नहीं, बल्कि साथी पुलिस कर्मी का बेटा है। पुलिस लाइन में रहने वाले अरुण के मुताबिक वह देर रात बाइक में पेट्रोल भरवाने के निकले थे। इसी दौरान जब वह टिंबर मार्केट के पास पहुंचे, तो अंधेरे में एक युवक ने अचानक उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
घायल अरुण ने आरोप लगाया कि जिस युवक ने उन पर हमला किया, वह वहीं रहने वाले एक पुलिसकर्मी का बेटा है। जो नशे का आदी है और आए दिन लोगों से झगड़ा करता रहता है। वहीं, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्ञान ने दावा किया कि हैड कॉन्स्टेबल से मारपीट पुरानी रंजिश का मामला है, लूटने समेत अन्य आरोप झूठे हैं। फिलहाल जांच जारी है।
——–