जालंधर 12 अक्टूबर। जालंधर में 12 अक्तूबर की सुबह एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में 16 साल की लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य साइड में गिरकर बच गए। मृतका अपने परिवार के साथ बस का इंतजार कर रही थी, जब यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतका की पहचान रोमनप्रीत कौर (16), निवासी महितपुर, के रूप में हुई है। 10वीं की स्टूडेंट थी। वह अपने परिवार के साथ शॉपिंग पर गांव सिंगोवाल बस स्टॉप पर खड़ी थी और महितपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान ट्रक, जो जगराओं की ओर रेत से लदा जा रहा था, वहां से गुजरा। सड़क पर पड़े गहरे गड्ढों से बचने के चक्कर में ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और परिवार को टक्कर मार दी। परिवार के अन्य सदस्य साइड में गिरकर बच गए, लेकिन रोमनप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
लोग बोले- शराब के नशे में था ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ड्राइवर राम सिंह, निवासी खुखरैण, थाना कोतवाली कपूरथला, शराब के नशे में था। हालांकि, जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि ड्राइवर का मेडिकल करवाया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
—