‘यूटर्न टाइम’ से खास बातचीत में बीजेपी प्रत्याशी संधू ने तरनतारन के मुद्दे बेबाकी से उठाए
चंडीगढ़, 12 अक्टूबर। पंजाब में तरनतारन विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। यहां से भाजपा प्रत्याशी हरजीत सिंह संधू ने ‘यूटर्न टाइम’ से विशेष बातचीत में स्थानीय मुद्दों को बेबाकी से उठाया।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यहां होने वाले चुनाव में इस बार मुद्दे जात-पात या धर्म के नहीं, बल्कि बेरोजगारी, नशा, उद्योग और कानून-व्यवस्था के हैं। क्षेत्र में एक ही सवाल गूंज रहा है, रोज़गार कब मिलेगा और नशाखोरी से मुक्ति कैसे मिलनी है
एक सवाल पर बोले देखिये, यहां बेरोज़गारी बहुत बढ़ गई है, दिशा खो गई हैं। हर तरफ नशे का जाल फैला हुआ है। पुलिस और प्रशासन की पकड़ कमज़ोर है। उद्योग ना के बराबर हैं और स्वास्थ्य सेवाएं न्यूनतम स्तर पर भी नहीं हैं। पूरे जिले में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है। विकास रुक गया और यही जनता की सबसे बड़ी चिंता है।
कानून-व्यवस्था ठीक होने और में भाजपा में डर का माहौल होने के सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के दावे उन्होंने तीखा पलटवार किया। सवालिया लहजे में बोले, अगर सब ठीक है तो रोज़ बेरोजगारी, नशा और अपराध की खबरें क्यों आती हैं ? लोग खुद कह रहे हैं कि उन्हें सुरक्षा की कमी महसूस होती है। अब कानून का डर नहीं रहा। भाजपा का मानना है कि शासन-प्रशासन में तालमेल जरूरी है, तभी जनता का विश्वास लौटेगा।
आप नेता मनीष सिसोदिया के राजनीति में साम, दाम, दंड, भेद वाले बयान पर संधू बोले कि यही तो पंजाब की राजनीति का दुर्भाग्य है। सत्ता में बैठे लोग अब ‘साम, दाम, दंड, भेद’ को नीति बता रहे हैं। राजनीति में यह नहीं, सेवा की भावना होनी चाहिए। हम इसे ठीक नहीं, खतरनाक बदलाव मानते हैं। भाजपा का काम डर या दबाव से नहीं, संगठन और संवाद से सेवा है। जनता से सीधे जुड़ना ही हमारा तरीका है।
भाजपा की रणनीति क्या है, आपको कैसा रिस्पांस मिल रहा है ? इस पर उन्होंने कहा, बिल्कुल गांवों में हमारा नेटवर्क तैयार है। बूथ स्तर तक कार्यकर्ता सक्रिय हैं। इस बार भाजपा के झंडे हर गांव में दिख रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि अब समय परिवर्तन, विकास और रोज़गार का है।
बेरोज़गारी और उद्योग की बात करें तो आपके पास क्या ठोस योजना है ? वह बोले कि जीत के बाद हम तरनतारन को औद्योगिक संरचना पर लाएंगे। छोटे और मध्यम छात्रों के लिए नई नीति बनेंगी। युवाओं को कोचिंग प्रशिक्षण स्थानीय स्तर पर रोजगार से जोड़ा जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि पंजाब का युवा घर से बाहर ना जाए, बल्कि अवसर मिले।
नशे की समस्या को लेकर भाजपा क्या कदम उठा रही है ? इस पर संधू ने कहा, हमने हाल ही में नशाखोरी की लत छुड़ाने पर काम शुरू किया, जहां युवाओं की भागीदारी की अधिक उम्मीद है। सैकड़ों युवा नशा मुक्ति मुहिम की शुरुआत कर रहे हैं। भाजपा का लक्ष्य है कि तरनतारन को पूर्ण रूप से नशामुक्त जिला बनाएं।
आप इस मॉडल को किस रूप में देखते हैं ? जवाब में वह बोले कि यह सिर्फ एक सीट का नहीं, बल्कि पंजाब की दिशा तय करने वाला चुनाव है। लोग पुराने वादों से थके हुए हैं। वे अब स्थायी समाधान रोज़गार, सुरक्षा और विकास का चाहते हैं। भाजपा यही विश्वास लेकर मैदान में उतरती है।
जनता के लिए संदेश के सवाल पर संधू ने कहा कि मैं तरनतारन की जनता से कहना चाहता हूं कि अब सही वक्त आ गया। डर और विनाश से बाहर निकलें। भाजपा एक सुरक्षित, आत्मनिर्भर और समृद्ध पंजाब का वादा करती है। बदलाव की शुरुआत से तरनतारन से ही होगी।
———–