लाला प्रभुदयाल ट्रस्ट ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों के छात्रों को 237 स्कूल बैग किट वितरित किए

लाला प्रभदयाल धर्मशाला ट्रस्ट अमृतसर द्वारा सरकारी मिडिल स्कूल गुराला में 237 विद्यार्थियों को स्कूल बैग किट वितरित करने के अवसर पर श्रीमती मंजू पिशौरिया, विवेक कुमार , अशोक कुमार , अमनजीत कौर व अन्य उपस्थित थे ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जिला उपायुक्त श्रीमती साक्षी साहनी व जिला शिक्षा अधिकारी (एस.सी.) श्री राजेश शर्मा के दिशा-निर्देशों तथा जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आए रेड क्रॉस सोसायटी अमृतसर के सचिव श्री सैमसन मसीह के नेतृत्व में विभिन्न सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्कूल बैग, शिक्षण सामग्री आदि वितरित करने के चल रहे अभियान के तहत आज अजनाला के निकटवर्ती गांव गुराला के सरकारी मिडिल व एलीमेंट्री स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच स्कूल बैग किट वितरण समारोह आयोजित किया गया।

समारोह के दौरान लाला प्रभादयाल धर्मशाला ट्रस्ट अमृतसर के ट्रस्टी सदस्य श्रीमती मंजू पिशौरिया, मिथुन पिशौरिया , राघव पिशौरिया और सूरज पिशौरिया के प्रयासों से छात्रों के बीच कुल 237 स्कूल बैग किट और अन्य आवश्यक शैक्षिक सामग्री वितरित की गई।

इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती अमनजीत कौर तथा मुख्य अध्यापक श्री तरसेम लाल ने जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए गए इस नेक कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को मिली इस तत्काल सहायता से उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने में सहायता मिलेगी तथा स्कूल में उनकी उपस्थिति बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी।

इस मौके पर पंकज सिंह , विवेक कुमार , अशोक कुमार , रशपिंदर कौर , हर प्रताप सिंह , तरसेम सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Comment