फाजिल्का गुरुद्वारे में प्रधानगी को लेकर झड़प, तलवारों से किया हमला, 3 लोग घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 11 अक्टूबर। फाजिल्का के शिरोमणि भगत नामदेव गुरुद्वारा साहब में प्रधानगी को लेकर शनिवार को विवाद हो गया। जिससे दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान करीब 3 लोग जख्मी हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। गुरुद्वारा साहिब पहुंचे रंजीत सिंह जसल ने बताया कि वह गुरु घर में माथा टेकने के लिए आए थे। प्रसाद लेने के दौरान कुछ शरारती आकर अंदर बैठ गए। जिन्हें बाहर आकर बात करने के लिए कहा गया।

तलवारों से किया हमला
आरोपियों ने बाहर आने के बाद तलवारों से हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि उक्त लोग गुरुद्वारा साहिब की प्रधानगी और अन्य पद हासिल करना चाहते हैं। जिसको लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि दो तीन लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, बाहर से आए सतनाम सिंह ने बताया कि उनके द्वारा पंजाब स्तरीय समागम गुरदासपुर में करवाया जा रहा है। इसी तारीख को फाजिल्का के गुरुद्वारा साहिब में रखे गए समागम की तारीख को बदलने के लिए वह फाजिल्का आए थे। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब की प्रधानगी को लेकर विवाद खड़ा हो गया।