रोहतक में भीषण हादसा, नेशनल हाइवे पर कार ट्रक में घुसने से तीन लोगों की मौत, चौथा गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बेहद दुखद : जयपुर से महिला थानेदार का शव लेकर जींद जा रहा था परिवार, खुद भी जान गंवा बैठे

रोहतक, 10 अक्टूबर। राजस्थान की महिला थानेदार का शव लेकर जींद के भागखेड़ा गांव जार रहे परिवार की कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई।

जानकारी के मुताबिक टक्कर में महिला थानेदार जोगेंद्र कौर की बहन (61) कृष्णा देवी, बेटे (24) कीर्ति निवासी भागखेड़ा व भतीजे सोनीपत जिले के गांव जागसी निवासी (27) सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सचिन की मां (45) गंभीर रूप से घायल हुईं। पुलिस के मुताबिक सुबह सूचना मिली कि निंदाना गांव के पास कार व ट्रक में टक्कर हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा पंजाब नंबर की कार ट्रक के नीचे घुसी हुई थी। किसी तरह कार को दूसरे वाहन से जोड़कर ट्रक के नीचे से निकाला गया। कार सवार तीनों लोगों को जब तक बाहर निकाला तब तक तीनों दम तोड़ चुके थे।

एक घायल कविता की सांस चल रही थी, उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। पता चला कि राजस्थान के बाडमेर में तैनात एएसआई जोगेंद्र कौर कई दिन से बीमार थी। उनको जयपुर अस्पताल में दाखिल कराया था, जहां उनकी मौत हो गई। परिवार देर रात उनका शव लेकर जयपुर से रवाना हुआ। रास्ते में निंदाना गांव के पास हादसा हो गया। हादसे के बाद परिजन एंबुलेंस से जोगेंद्र कौर का शव गांव भागखेड़ा ले गए।

———-