लुधियाना के समराला चौक के पास बने पार्क में चिट्टे का टीका लगाते युवक का सामने आया फोटो।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

10 अक्टूबर —
पंजाब के लुधियाना में चिट्टे का टीका लगाते युवक की फोटो सामने आई है। ये युवक समराला चौक स्थित पार्क में बैठकर टीका लगा रहा है। यहां बता दें कि जिस जगह युवक टीका लगा रहा है यहां से चंद कदमों की दूरी पर ही ट्रैफिक पुलिस का नाका लगा होता है। पुलिस के नाक तले सरेआम नशेड़ी पार्कों में नशे के इंजेक्शन लगाते है। टीका लगाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर समराला चौक व उसके आस-पास के इलाकों से नशे की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रहती है। जानकारी मुताबिक रोजाना समराला चौक व आस-पास के ये युवक सरेआम नशे के टीके लगाते हैं। रात के समय इन पार्कों में नशेड़ियों ने पक्के अड्डे बने हैं। टीका लगाने के बाद नशेड़ी की हालत इतनी बिगड़ गई कि वह बेसुध हालत में टीका लगाकर बैठा रहा। काफी देर तक इंजेक्शन की सुई उसकी बाजू में घुसी रही।
उस व्यक्ति से जब उसकी हालत के बारे में वीडियो बनाने वाले ने पूछा तो वह सही से जवाब तक नहीं दे पा रहा। वीडियो सामने आने के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नशेड़ियों की इस समस्या का समाधान करें।